कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन के फेज में पहुंचने से रोकने और ऐसी नौबत आने पर बड़ी संख्या में मरीजों के इलाज के इंतजाम में जुटे भारत के लिए राहत की बात यह है कि यहां कोरोना के अपेक्षाकृत माइल्ड वायरस का प्रकोप हुआ है। यही कारण है कि भारत में अभी तक 321 कोरोना वायरस के मरीजों में एक की भी स्थिति गंभीर नहीं है, लेकिन वायरस लगातार अपना रूप बदलता है और वह कभी भी अपना चरम रूप अख्तियार कर सकता है। जाहिर है आइसीएमआर कोरोना वायरस के स्वरूप पर लगातार नजर रखे हुए है।
भारत में फिलहाल COVID-19 का माइल्ड वायरस का प्रकोप, कभी भी बदल सकता है स्वरूप