अमेरिका ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत की आर्थिक मदद का एलान किया है। अमेरिका ने अपनी सहायता एजेंसी यूएसएड (USAID) के जरिए भारत को कोरोना वायरस से निपटने में मदद के लिए 29 लाख डॉलर का अनुदान देने की घोषणा की है। भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर (Kenneth Juster) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह मदद कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में भारत को मजबूती देगी।
केनेथ जस्टर (Kenneth Juster) ने कहा कि महामारी से निपटने में भारत की मदद के लिए अमेरिकी सरकार अपनी एजेंसी यूएसएड (US Agency for International Development), सीडीसी (Centers for Disease Control and Prevention, CDC) एवं अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ काम कर रही है। अमेरिकी दूतावास ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि कोरोना से दुनियाभर में लोगों के स्वास्थ्य को खतरा है। इस महामारी से सरकारों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के बीच तालमेल के साथ ही निपटा जा सकता है।