COVID19 के लिए 5 लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर दिया गया

देश में कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन की स्थिति को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य और गृह मंत्रालय की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस मौके पर संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 693 नए कोरेाना वायरस के मामले सामने आए हैं। इससे भारत में मामलों की कुल संख्या 4067 हो गई है, जिसमें से 1445 मामले तब्‍लीगी जमात से संबंधित हैं। पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। उन्‍होंने कहा कि COVID-19 से मौतों की संख्या 109 है। कल कोरोना से 30 लोग मारे गए। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 63 प्रतिशत मौतें हुई हैं, 40 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में 30 प्रतिशत और 7 प्रतिशत 40 वर्ष से कम आयु में  7 प्रतिशत है।