स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायर से 693 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें भारत में कोरोना वायरस पीड़ितों की कुल संख्या 4067 हो हो गई है। इनमें से 1445 मामले जब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं। वहीं, भोपाल में कोरोना के 9 और मामले सामने आए हैं। इनमें पांच लोग पुलिसकर्मी और 4 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं। जिले में अब तक 54 मामला सामने आ गया है। इनमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। भोपाल जिला प्रशासन ने इसकी जानकारी दी है। भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से मरने वालों की संख्या 100 से ज्यादा हो गई है।
देशभर में 1445 मामले तब्लीगी जमात से जुड़े, अब तक 109 लोगों की हुई मौत